ABC News: भारत और इंग्लैंड के बीच इस वक्त अंडर- 19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. 4 बार की चैंपियन टीम इंडिया इस मैच में पहले गेंदबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड ने शनिवार को यहां सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारत के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत और इंग्लैंड ने अपने अंतिम प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया.
इस मैच में गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कमाल की शुरुआत की है. टॉस हारकर गेंदबाजी करने आई टीम इंडिया ने पहले 4 ओवरों में ही इंग्लैंड को दो झटके दे दिए. और ये काम किसी और ने नहीं बल्कि पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले रवि कुमार ने ही किया है. रवि ने पहले जैकब बेथेल (2) और उसके बाद कप्तान टॉम प्रेस्ट (0) को पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद राज बावा ने जॉर्ज थॉमस (27) को 11वें ओवर की पहली गेंद पर आउट किया. राज यहीं नहीं थमे और उन्होंने इसके बाद दो और विकेट निकाल कर इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया है. राज बावा और रवि कुमार की शानदार गेंदबाजी की बदौलत 30 ओवर के पहले ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सात विकेट गिरा दिए. इस समय तक इंग्लैंड ने 114 रन बना लिए थे. इस समय तक राज बावा ने चार विकेट झटक लिए थे.