ABC NEWS: उदयपुर की घटना के विरोध में कानपुर में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल ने बुधवार को आंतकवाद का पुतला फूंका. वहीं गुरुवार को विहिप ने शहर में तीन स्थानों पर विरोध कर पुतला फूंकने की घोषणा की है. बजरंग दल कानपुर उत्तर जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कमल चौराहा आर्यनगर पर एकत्र हुए. संयोजक कृष्णा तिवारी ने कहा कि इस देश का हिन्दू समाज ही इस्लामिक आंतकवाद की कब्र खोदेगा. चौराहा पर ही आंतकवाद का पुतला फूंका गया। इस मौके पर बजरंग दल के प्रांतीय सह संयोजक आशीष गुप्ता, अनुराग दुबे, युवराज द्विवेदी, नरेंद्र परमार, शिवम कश्यप रहे.
विश्व हिन्दू परिषद के कानपुर प्रांत के प्रचार प्रसार प्रमुख ओमेन्द्र अवस्थी के मुताबिक उदयपुर की घटना के विरोध में कानपुर पूर्व, पश्चिम, दक्षिण जिला इकाइयां गुरुवार को प्रदर्शन कर पुतला फूंकेंगी. इसमें कानपुर पूर्व जिला रामादेवी चौराहा, दक्षिण जिला गुजैनी स्थित कारगिल पेट्रोल पंप, पश्चिम जिला इकाई विजय नगर चौराहा पर पुतला दहन करेंगे. राजस्थान के मुख्यमंत्री का पुतला फूंक जताया विरोध.
भारतीय जनता युवा मोर्चा की दक्षिण जिला इकाई ने बुधवार को यशोदा नगर बाईपास पर प्रदर्शन कर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका. इस मौके पर दक्षिण जिलाध्यक्ष अंकित गुप्ता ने कहा कि राजस्थान सरकार को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. आतंकवादी सोच से कानून-व्यवस्था छिन्न भिन्न हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर इस पर बड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो युवा मोर्चा इसी तरह का विरोध करता रहेगा. इस मौके पर विपिन शर्मा, अर्पित राठौर, आदेश शर्मा, अविनाश राजपूत, अंशु पांडेय, शिवम शर्मा रहे.
परिवार को 51 लाख मुआवजा दिया जाए राष्ट्रीय बजरंग दल ने भी इस घटना पर विरोध जताते हुए कहा कि हिंदुओं की हत्याओं को सिलसिला जारी है. ऐसी मानसिकता वालों को फांसी की सजा दी जाए. राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी बाबा कुटी चौराहा पर एकत्र लेकिन पुलिस ने उन्हें पुतला फूंकने नहीं दिया. उन्होंने मांग की कि उदयपुर की घटना करने वालों को भी फांसी दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने परिवार को 51 लाख मुआवजा देने, एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. इस मौके पर प्रदीप व आदर्श रहे.