ABC NEWS: सिख दंगे में जांच कर रही एसआईटी ने देर रात कानपुर के नौबस्ता में छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. नामदेव गुरुद्वारा (प्राचीन) में हमला करने वाली भीड़ में दोनों आरोपित शामिल थे. इस घटना में सेवादार समेत दो को मौत के घाट उतारा गया.
एसआईटी टीम ने देर रात 6 आरोपितो की गिरफ्तारी की योजना बनाकर नौबस्ता में छापेमारी की. टीम ने घटना में शामिल के ब्लॉक किदवई नगर निवासी सिद्ध गोपाल गुप्ता उर्फ बब्बू और ए ब्लॉक यशोदा नगर निवासी जितेंद्र कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया है। एसआईटी ने दोनो को कोर्ट ने पेश कर जेल भेज दिया.
गिरफ्तारी के दौरान हुआ हंगामा
आरोपित जितेंद्र कुमार तिवारी की गिरफ्तारी के दौरान इलाके के लोग सड़क पर उतर आए और हंगामा किया. टीम ने किसी तरह से समझा बुझा कर मामला शांत कराया और दोनो आरोपियों को लेकर एसआईटी दफ्तर पहुंचे.