ABC NEWS: कानपुर देहात केअकबरपुर के कंधिया गांव में 26 वर्षीय राजकुमार ने ससुरालियों से परेशान होकर फंदा लगाकर जान दे दी. स्वजन के मुताबिक राजकुमार की बाइक उसका साला मांगकर दो दिन पहले ले गया था. इस दौरान वह बाइक से कोई घटना कर भागा था और लोगों ने बाइक नंबर देख लिया था. इसके बाद अकबरपुर पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर राजकुमार को पूछताछ के लिए मंगलवार को बुलाया था जहां उसने साले के बाइक लेकर जाने की बात कही थी. साले से भी पुलिस ने पूछताछ की थी. नाम बताने से नाखुश होकर ससुरालियों ने राजकुमार से विवाद किया था और उसे काफी फटकारा था. पत्नी भी उससे सही से नहीं बात कर रही थी. इससे परेशान होकर उसने बुधवार देररात गांव के बाहर पेड़ पर रस्सी के फंदे से जान दे दी.
गुरुवार सुबह घर वालों ने उसे कमरे में नहीं पाया था खोजबीन शुरू की गई. ग्रामीण भी जुट गए तो गांव के बाहर शव मिला. इधर ससुरालीजन भी पहुंचे और बेटी के जेवरात ले जाने की बात कहने लगे. इस पर दोनों पक्ष में कहासुनी भी हो गई. पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया. राजकुमार के भाई विनोद ने बताया कि दहेज में बाइक मिली थी. बाइक मौसिया ससुर जीतू के नाम थी कई बार ट्रांसफर के लिए भाई ने कहा पर ससुराल के लोग मान ही नहीं रहे थे.
थाना प्रभारी अकबरपुर विनोद पांडेय ने बताया कि परिवार ने ससुरालियों पर आरोप लगाया है तहरीर पर कार्रवाई होगी.