ABC NEWS: कानपुर देहात के राजपुर के बेहमई गांव में मायके आई महिला का दो वर्षीय इकलौता पुत्र खेलते हुए पानी भरी नांद में सिर के बल गिर गया. स्वजन की उस पर नजर नहीं पड़ सकी और उसकी मौत हो गई. घटना से परिवार में रोना पीटना मच गया.
थाना मंगलपुर के लऊआ गांव निवासी सुनील कुमार की पत्नी शीलम देवी मकर संक्रांति के पर दो वर्षीय इकलौते बेटे हार्दिक पाल को साथ लेकर मायके बेहमई पिता करनपाल के घर आईं थीं. परिवार के लोगों के कहने पर कुछ दिनों के लिए वह अपने बेटे के साथ बेहमई में ही रुक गई थी. सोमवार को हार्दिक घर के अंदर खेल रहा था. खेलते खेलते दरवाजे के बाहर निकल गया जहां पशुओं को पानी पिलाने के लिए नांद रखी थी. पानी भरी नांद के पास वह गया तो सिर के बल उसमें गिर गया और डूब गया. कुछ देर बाद शीलम की नजर पड़ी तो वह दौड़कर आई और उसे बाहर निकाला.
इसके बाद आनन फानन में उसे सिकंदरा सीएचसी लेकर जाया गया जहां तैनात चिकित्सक डा. दीपक गुप्ता ने उसे मृत घोषित कर दिया. डाक्टर ने बताया कि अस्पताल आने से पहले ही उसकी जान जा चुकी थी. बच्चे के पिता सुनील भी अस्पताल पहुंचे. बाबा राजकुमार, दादी कोमल समेत सभी का रो रोकर बुरा हाल हो गया. किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि हार्दिक दुनिया में नहीं है. थाना प्रभारी राजपुर कपिल दुबे ने बताया कि घटना की उन्हें जानकारी नहीं दी गई है.