ABC News: तोता एक ऐसा पक्षी होता है, जो देखने में सुंदर और दिमाग से बहुत तेज होते हैं. आपने देखा होगा कि तोता इंसानों की नकल करने में माहिर होता है. भारत के लोग अपने घरों में तोता पालते हैं और उसे अपने बच्चे की तरह रखते हैं. भारत में लोग ज्यादातर हरे रंग का तोता पालते हैं, लेकिन आपने कई लोगों को विदेशी तोता पालते भी देखा होगा. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपके दिल को छू लेगा.
बात करने का अलग ही मज़ा होता है,
जब कोई इतनी आत्मीयता से संवाद करता है.यह खूबसूरत और मासूम वार्तालाप सुनकर लगता है काश हम सभी जीवों से ऐसे ही बात कर सकते… pic.twitter.com/uX80K59OPT
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 26, 2022
इस वीडियो में आपको एक ऐसा तोता देखने को मिलेगा, जो इंडोनेशिया के उत्तरी मालुकु जंगलों में पाया जाता है. यह तोता भले ही विदेशी नस्ल का है, लेकिन तोते को हिंदी बोलनी बहुत अच्छे से आती है. इस वीडियो में तोते ने अपनी मालकिन को ‘मां’ बुलाकर सबको हैरान कर दिया. सिर्फ यही नहीं तोते ने अपनी मालकिन से चाय की भी डिमांड कर डाली. इसके बाद तोते की मालकिन ने जो जवाब दिया, उसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल रंग का तोता लिविंग रूम में बैठा है. इस दौरान वह अपनी मालकिन को ‘मां’ कहकर बुलाता है और चाय की मांग करता है. वहीं रसोई में काम कर रही उसकी मालकिन तोते को जवाब देकर कहती है, ‘आई बेटा.’ आप सुन सकते हैं कि तोता सीटी बजाते हुए मालकिन से हिंदी में बात करता है. इसके बाद मालकिन कहती हैं, ‘आई बेटा आई.. चाय ला रही हूं.’ इसके बाद तोता बहुत ही प्यारे तरीके से ‘चाय’ कहता सुना जा सकता है. वायरल वीडियो को IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘बात करने का अलग ही मज़ा होता है, जब कोई इतनी आत्मीयता से संवाद करता है. यह खूबसूरत और मासूम वार्तालाप सुनकर लगता है काश हम सभी जीवों से ऐसे ही बात कर सकते..’ वीडियो इंटरनेट यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है.