ABC NEWS: भारतीय रेलवे ने यूपी और बिहार के लिए 6 जून से तीन समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. इसमें दो ट्रेनें सप्ताह में दो बार चलेगी और एक ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. ये ट्रेन बिहार में छपरा और यूपी में राजधानी लखनऊ, कानपुर और वाराणसी समेत 7 शहरों से होकर गुजरेगी.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों की सुविधा को देखते हुए गोरखपुर-पनवेल, दिल्ली-गोरखपुर और छपरा पनवेल के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है. उन्होंने बताया कि ये ट्रेनें UP के झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, सीतापुर और बलिया जैसे शहरों से होकर गुजरेंगी.
उत्तर प्रदेश व बिहार के नागरिकों की सुविधा को देखते हुए गोरखपुर-पनवेल, दिल्ली-गोरखपुर, तथा छपरा-पनवेल के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन सेवा शुरु की जा रही हैं।
यह ट्रेनें उत्तर प्रदेश के झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, सीतापुर, बलिया जैसे शहरों से होकर गुजरेंगी। pic.twitter.com/Kq3YelYUK7
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 4, 2021
मिली जानकारी के अनुसार, समर स्पेशल ट्रेन में गोरखपुर-पनवेल 6 जून से सप्ताह में दो बार चलेगी. ये ट्रेन भोपाल, झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, गोंडा और बस्ती से होकर गुजरेगी. गोरखपुर-आनंद विहार भी 7 जून से सप्ताह में दो बार चलेगी. इसके रूट में गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा और बस्ती हैं. वहीं छपरा-पनवेल ट्रेन 12 जून से सप्ताह में एक बार चलेगी. ये ट्रेन भुसावल, जबलपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया जैसे शहरों से होकर गुजरेगी.
इससे पहले भारतीय रेलवे ने कोरोना काल में रद्द हुईं यूपी-बिहार की 24 ट्रेनों को शुरू करने का फैसला किया है. इससे यूपी और बिहार के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. ये ट्रेनें कोरोना संक्रमण और कम यात्रियों की वजह से कैंसिल की गईं थी. लोगों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने इसे फिर से शुरू करने का फैसला किया है.