ABC News: देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी से लोग पहले से ही परेशान हैं. ऊपर से नेताओं के बयान लोगों के गुस्से को और बढ़ा रहे हैं. सेंटिनल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक असम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भाबेश कलिता का पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर दिया हालिया बयान वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार कलिता ने कहा कि राज्य में पेट्रोल की कीमत जब 200 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच जाएगी, तब उनकी पार्टी की सरकार दोपहिया वाहनों पर तीन लोगों को बैठने यानी ट्रिपलिंग की अनुमति दे देगी. जिससे लोग पैसे की बचत कर पाएंगे. तामूलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान दिए बयान में उन्होंने कहा कि ईंधन बचाने के लिए लोगों को लग्जरी कारों से बचना चाहिए और दोपहिया वाहनों पर ट्रिपलिंग करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मैंने सुझाव दिया कि ट्रिपल राइडिंग तभी की जा सकती है, जब असम में पेट्रोल की कीमत 200 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच जाए. जब ऐसा हो जाएगा तो हम बाइक- स्कूटर पर तीन लोगों को बैठने की सरकार से अनुमति ले सकते हैं. यहां तक कि तीन सीटों वाले दोपहिया वाहनों का भी निर्माण कर सकते हैं.’ देश में सरसों तेल की बढ़ती कीमतों पर भी कलिता ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा, ‘सरसों की फसल की कटाई के बाद दाम कम हो जाएंगे. हमने इस साल अब तक सरसों की खेती शुरू नहीं की है. एक बार जब हम शुरू कर देंगे और फसल कट जाएगी, तो तेल की कीमत भी कम हो जाएंगी.’ उन्होंने दावा किया कि आलू-प्याज की कीमतें भी कम होंगी.