ABC NEWS: स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2 लाख 9 हजार 918 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही कोविड 19 से 959 लोगों की मौत हुई है. वहीं देश में 24 घंटे में 2 लाख 62 हजार 628 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.
यूपी में मिले 8100 नए कोरोना केस
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 26 और लोगों की मौत हो गई और 8100 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 26 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 23189 हो गई है. इस दौरान राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा तीन लोगों की मौत हुई. इसके अलावा कानपुर नगर, वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र तथा कन्नौज में दो-दो मरीजों तथा कौशांबी, हापुड़, बलिया, सुल्तानपुर, गोंडा, जालौन, आजमगढ़, शामली, शाहजहांपुर, आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद तथा गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई.
India reports 2,09,918 new #COVID19 cases, 959 deaths and 2,62,628 recoveries in the last 24 hours
Active case: 18,31,268 (4.43%)
Daily positivity rate: 15.77%Total Vaccination : 1,66,03,96,227 pic.twitter.com/ZTN2OJXQbE
— ANI (@ANI) January 31, 2022
महाराष्ट्र में कोरोना के 22,444 नए केस, 50 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,444 नये मामले सामने आए हैं. इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 77,05,969 हो गई है. नए संक्रमितों में पांच ओमिक्रॉन के मामले हैं. राज्य में 50 लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,42,572 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों में पांच मामले ओमीक्रोन से संक्रमण के हैं जिसके बाद इस घातक स्वरूप से संक्रमितों की कुल संख्या 3130 हो गई है.
असम में कोरोना से 20 लोगों की मौत
Assam reports 910 new #COVID19 cases, 20 deaths, and 7,230 recoveries, in the last 24 hours. Active cases 22,448 pic.twitter.com/4ZU2LRgYDM
— ANI (@ANI) January 30, 2022
ताजे आंकड़ों के अनुसार असम में कोरोना संक्रमण से 24 घंटे में 20 लोगों की मौत हुई है. साथ ही राज्य में कोविड 19 के 910 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अब असम में कोरोना के 22,448 एक्टिव केस हैं. 24 घंटे में राज्य में 7230 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.