ABC NEWS: कानपुर के कलक्टरगंज में मसाला कारोबारी की दुकान का ताला तोड़कर 2.50 लाख की चोरी हो गई. अगली सुबह दुकान खोलने आने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई. इस पर उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी। पीड़ित कारोबारी ने दो कर्मचारियों पर चोरी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है.
हरबंशमोहाल के दानाखोरी निवासी मसाला कारोबारी गोपाल गुप्ता की कलक्टरगंज में दुकान है. उन्होंने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो ताले टूटे पड़े थे और तिजोरी से 2.50 लाख रुपये गायब थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह मंगलवार रात दुकान बंद करके घर जा रहे थे तो उनके यहां के कर्मचारी शुक्लागंज आजाद नगर निवासी साबिर और सिद्धार्थ नगर के पथरा बाजार निवासी जमीर दुकान पर ही थे. कर्मचारियों के विरुद्ध उ्नहोंने तहरीर दी है.
कलक्टरगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि कारोबारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है. वहीं नवाबगंज थानाक्षेत्र के सीएसए कैंपस निवासी संतरा देवी ने बताया कि वह बेटे संग इलाज के लिये लखनऊ गई थी. इस दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर 55 सौ रुपये की नकदी व जेवरात समेत करीब एक लाख का माल पार कर दिया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है.