ABC NEWS: कानपुर देहात के सिकन्दरा थाना क्षेत्र के दयानतपुर गांव के एक घर में घुसकर चोरों ने 15 लाख के आभूषण, नगदी व कीमती सामान पार कर दिया. बुधवार सुबह परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन व संदिग्ध चोरों की तलाश शुरू की है.
दयानतपुर निवासी प्रकाश नारायन बड़े किसान हैं. मंगलवार रात में चोर उनके मकान की कुंडी रॉड से खोलकर घर में घुसे और कमरे में रखी अलमारी व बक्सों के ताले तोड़कर गहने व नगदी आदि पार कर दी. परिजन छत पर सोते रहे और उनको चोरी की भनक तक नहीं लगी। बुधवार सुबह चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई.
करीब चार घंटे बाद चौकी इंचार्ज रसधान अवनीश वर्मा मौके पर पहुंचे तथा वरिष्ठ अफसरों को सूचना देकर छानबीन शुरू की. उन्होंने बताया कि फील्ड स्टाफ व डाग स्क्वॉयड को बुलाया गया है. तहरीर मिलने और छानबीन के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी.