ABC News: स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी दी कि देश में सभी के लिए वैक्सीनेशन को अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार के प्रेस वार्ता में कहा कि बहुत से लोग पूछते हैं कि हम सभी के लिए टीकाकरण क्यों नहीं खोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के टीकाकरण अभियान के दो उद्देश्य हैं – मौतों को रोकना और स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की रक्षा करना. इसका उद्देश्य उन लोगों को वैक्सीन का प्रबंध करना नहीं है जो इसे चाहते हैं, लेकिन उन्हें करना है जिन्हें इसकी आवश्यकता है.
Many people ask why shouldn’t we open vaccination for all. There are two aims of such vaccination drives — to prevent deaths & protect healthcare system. The aim is not to administer the vaccine to those who want it but to those who need it: Union Health Secy Rajesh Bhushan pic.twitter.com/FCqiW93qsG
— ANI (@ANI) April 6, 2021
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि भारत में सोमवार को 24 घंटे में कोविड-19 वैक्सीन की 43 लाख खुराक लोगों को दी गई हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है. इसके परिणामस्वरूप मंगलवार सुबह तक हम देश में वैक्सीन की 8.31 करोड़ खुराकें दे चुके हैं. भूषण ने बताया कि अमेरिका में वैक्सीन देने का दैनिक औसत 30.53 लाख खुराक है, जबकि भारत में 26.53 लाख वैक्सीन खुराक भारत में प्रतिदिन दी जाती हैं. एक वेबसाइट के अनुसार, अमेरिका ने 112 दिनों में 16 करोड़ खुराकें दी हैं, जबकि भारत ने 79 दिनों में 7.9 करोड़ खुराकें दी हैं.
We have deployed 50 high-level multidisciplinary public health teams in Maharashtra, Chhattisgarh & Punjab. They will be going to 30 districts of Maharashtra, 11 districts of Chhattisgarh, & 9 districts of Punjab: Union Health Secretary Rajesh Bhushan pic.twitter.com/KbaSIzfQSa
— ANI (@ANI) April 6, 2021
बता दें सभी के लिए टीकाकरण की अनुमति देने को लेकर कई नेता प्रधानमंत्री से अपील कर चुके हैं. इस संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर टीकाकरण केंद्र खोलने और टीका देने के लिए उम्र संबंधी नियमों में छूट देने का आग्रह किया है. केजरीवाल ने कहा है कि अगर जरूरी मंजूरी मिल जाए तो तीन महीने के भीतर दिल्ली में सभी लोगों का टीकाकरण हो सकता है.
We have administered 43 lakh doses of COVID-19 vaccine in 24 hours yesterday, which is a record. As a result of today morning, we administered 8.31 crores doses of the vaccine: Union Health Secretary Rajesh Bhushan pic.twitter.com/gkhmWzaSIM
— ANI (@ANI) April 6, 2021
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी 25 साल से अधिक की आयु के लोगों को टीकाकरण के लिए छूट दिए जाने को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है.