ABC NEWS: कानपुर प्रशासन के निर्देश के बाद जफर हयात हाशमी पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आपूर्ति विभाग ने हयात की बहन के नाम से चलने वाली राशन की दुकान का अनुबंध पत्र निलंबित कर दिया है. आपूर्ति विभाग के अनुसार खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की गई है.
निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जफर हयात हाशमी ने तीन जून को कानपुर बंद करने तथा पांच जून को जेल भरो आंदोलन की घोषणा की थी. इसके लिए उसने कई संगठनों व उलमा का समर्थन जुटाने का दावा भी किया था. तीन जून को बंदी के दौरान नई सड़क पर उपद्रव हुआ था. उपद्रव के आरोपी जफर हयात को उसके साथियों सहित लखनऊ से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
प्रशासन ने जफर हयात से संबंध रखने वालों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में सोमवार को जफर हयात हाशमी की राशन दुकान का अनुबंध पत्र निलंबित कर दिया गया. प्रेम नगर गुरुद्वारा के पास यह दुकान मेसर्स सिलाई कढ़ाई औद्योगिक उत्पादन सहकारी समिति के नाम से थी. इसकी सचिव उसकी बहन कुमारी हसीन जफर हाशमी है. प्रभारी जिलापूर्ति अधिकारी जितेंद्र पाठक ने बताया कि खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर दुकान का अनुबंध पत्र निलंबित किया गया है.