ABC NEWS: कानपुर देहात क्षेत्र के आंट गांव में जाते समय सांसद देवेंद्र सिंह भोले के काफिले में एक कार से टकराकर बाइक सवार के गिरने से ग्रामीण भड़क गए. उन्होंने भाजपा मंडल अध्यक्ष व मंडल महामंत्री को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. किसी तरह कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को शांत कराया.
मैथा तहसील क्षेत्र के आंट गांव के पास रेलवे कारीडोर का काम चल रहा है. इसमें अभी तक कुछ किसानों को रेलवे ने उनकी अधिग्रहीत की गई भूमि का मुआवजा नहीं दिया है. इसकी जानकारी मिलने पर शनिवार को सांसद देवेंद्र सिंह भोले वहां गए थे. उनके काफिले में शामिल मैथा मंडल अध्यक्ष योगराज राजपूत की कार भी थी. गांव में जाते समय अचानक कार खिड़की खुल जाने से गांव का एक बाइक सवार टकराकर गिर गया व घायल हो गया. यह देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उनकी कार को रूकवा लिया. ग्रामीणों ने योगराज राजपूत व महमंत्री बृजेश शर्मा को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. कुछ कार्यकर्ताओं ने किसी तरह से बीच बचाव कराया.
शिवली कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी.