ABC NEWS: नर्वल तहसील अंतर्गत चिरली ग्राम के एक किसान ने ईंट भट्टा संचालक समेत उसके साथियों पर आरोप लगाया है कि सोमवार को आरोपित ने उनके खेत पर कब्जा कर लिया और जेसीबी अर्थमूवर चलवाकर फसल को नष्ट कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने एसडीएम नर्वल से शिकायत की है.
साढ़ के चिरली गांव निवासी राकेश कुमार की तहरीर के अनुसार उनकी गांव में आराजी संख्या 917 ख व 843 घ में उनका खेत है. पिछले कुछ दिनों से एक ईंट भट्ठा संचालक जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. सोमवार को भट्ठा संचालक अपने करीब करीब तीस साथियों के साथ खेत पर आये और कब्जा कर लिया. आरोप है कि आरोपित ने खेत में जेसीबी चलवाकर फसल को भी नष्ट कर दिया. जानकारी होने पर पीड़ित ने मौके पर पहुंचकर विरोध किया तो आरोपित ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने एसडीएम नर्वल से शिकायत की.
एसडीएम नर्वल अमित ओमर ने बताया कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी. देर शाम साढ़ थाने की पुलिस भी सक्रिय हुई. एसी आउटर अजीत सिन्हा ने बताया कि प्राथमिक जांच में जमीन विवाद सामने आया है. बंधक बनाने की बात गलत है वीडियो में साफ है कि उसके शरीर पर रस्सी लपेट कर वीडियो बनाया गया है. खड़ी फसल जोतना गलत है. भट्ठा मालिक को गुरुवार को थाने बुलाया गया है.