ABC News: बिग बॉस 13 के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को मुंबई में 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया. सिद्धार्थ शुक्ला अब पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं.
उनके साथियों, परिवार और फैंस ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी है. अब सभी सेलेब्स श्मशान से बाहर आ रहे हैं. उनका अंतिम संस्कार इलेक्ट्रिक विधि से किया गया है. सिद्धार्थ शुक्ला के पार्थिव शरीर का ब्रह्मकुमारी समाज की विधि से अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, राहुल महाजन ने बताया कि सिद्धार्थ की मां की हालत स्थिर है लेकिन शहनाज अब तक सदमे में ही हैं.