ABC NEWS: ( भूपेंद्र तिवारी ) कानपुर जू प्रशासन की साढ़े तीन साल की मेहनत आखिर रंग लाई है. जेब्रा की एक जोड़ी कानपुर जू को मिलना अब तय है. सेंट्रल जू अथॉरिटी ने इजराइल से आए तीन जोड़ी जेब्रा में से एक जोड़ी जू को देने की स्वीकृति दे दी है.
जेब्रा के तीनों जोड़ों को कानपुर, लखनऊ और गोरखपुर के जू में भेजा जाना था. आने के दो दिन के अंदर ही इनमें से एक नर जेब्रा की मौत हो गई. आशंका थी कि शायद कानपुर को मिलने वाले जोड़े की जगह अब एक ही जेब्रा मिले, क्योंकि गोरखपुर सीएम का गृहनगर और लखनऊ राजधानी होने से वहां जेब्रा का जोड़ा रखे जाने की ज्यादा संभावना थी. कानपुर जू के निदेशक डॉ. शेष नारायण मिश्रा के मुताबिक, कानपुर को जोड़ी एलॉट हो गई है। जोड़ी की उम्र चार से छह साल के बीच है.
इसलिए हो रही लाने में देरी
निदेशक के मुताबिक, सभी जेब्रा सफारी से जू में लाए गए हैं. ऐसे में उन्हें इस माहौल में ढलने में देरी हो रही है. अभी सभी का स्वभाव बेहद आक्रामक है. इससे उनकी जांच भी नहीं हो पा रही है. जल्द ही जांच के बाद उन्हें कानपुर लाया जाएगा.
जेब्रा ऐश्वर्या को मिलेंगे दो नए दोस्त
2013 में नर जेब्रा के लखनऊ जाने के बाद नौ साल से अकेली रह रही मादा जेब्रा ऐश्वर्या की जिंदगी में नई खुशियां आने वाली हैं. उसके अकेलेपन को दूर करने के लिए इजराइल से उसकी अपनी ही प्रजाति के दो नए दोस्त नवम्बर में लखनऊ आ गए थे. अब जल्द ही उन्हें शहर लाया जाएगा.