ABC News: राहुल द्रविड़ अपने शांत स्वभाव और शानदार कोचिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन पहले टेस्ट के बाद उन्होंने एक बड़ा कदम उठाया. उनके इस फैसले को सभी सलाम कर रहे हैं. उन्होंने मैच के बाद कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के ग्राउंड्समैन को 35 हजार रुपए दिए. 5 दिन तक शानदार काम और अच्छी पिच बनाने के लिए द्रविड़ ने ऐसा किया है. मैच के 5वें और अंतिम दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 94 ओवर बल्लेबाजी की और सिर्फ 8 विकेट गंवाए. इस तरह से 2 मैचों की सीरीज अभी 0-0 से बराबर है. अंतिम टेस्ट 3 दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा.
मैच के बाद उप्र क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा कि हम आधिकारिक तौर पर घोषणा करना चाहते हैं. राहुल द्रविड़ ने व्यक्तिगत तौर पर हमारे ग्राउंड्समैन को 35 हजार रुपए दिए हैं. मालूम हो कि 5 दिन तक चले मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने 19 विकेट झटके. वहीं न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को 17 विकेट मिले. मैच में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों का बाेलबाला रहा. यह बतौर कोच द्रविड़ की पहली टेस्ट सीरीज भी है. अंतिम दिन भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 9 विकेट की जरूरत थी. आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में टीम के पास स्पिन तिकड़ी मौजूद थी. लेकिन वे सिर्फ 8 विकेट ही ले सके. हालांकि टीम के देर से पारी घोषित किए जाने पर भी सवाल उठ रहे हैं. चौथे दिन न्यूजीलैंड को सिर्फ 4 ओवर बल्लेबाजी का मौका मिला था. सीरीज का अंतिम मुकाबला 3 दिसंबर से होना है. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)इस मैच से वापसी कर रहे हैं. वे टी20 सीरीज में भी नहीं उतरे थे. यानी टीम की प्लेइंग-11 में बदलाव तय है.