ABC News: कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के बीच भारत के दक्षिण अफ्रीकी दौरे को लेकर अहम फैसला आया है. बीसीसीआई एजीएम में बोर्ड ने टूर को हरी झंडी दे दी है.
India to tour South Africa for three Tests and three ODIS, T20Is to be played later: BCCI secretary Jay Shah to ANI pic.twitter.com/2DkPVEDGzR
— ANI (@ANI) December 4, 2021
न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीकाके लिए रवाना होना है. पुराने शेड्यूल के मुताबिक इस टूर के दौरान तकरीबन 7 हफ्ते में 3 टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाने थे, लेकिन प्रोग्राम में अब कटौती की गई है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने न्यूजी एजेंसी एएनआई को बताया, ‘भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी जहां वो 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, वहीं टी-20 इंटरनेशनल सीरीज बाद में खेली जाएगी.’बीसीसीआई शुरू से ही टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीकी दौरे (India Tour of South Africa) रद्द नहीं करना चाहती थी, हालांकि ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से इस प्रोग्राम को छोटा करना पड़ा. बेहद मुमकिन है कि भारतीय खिलाड़ियों को सुरक्षा के लिहाज से कड़े क्वारंटीन से गुजरना पड़ सकता है.