ABC News: वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की तैयारियों में जुट गई है. पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाना है. इसके लिए दोनों टीमें यहां पहुंच चुकी है और टीम इंडिया ने मंगलवार को नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. दोनों टीमों के बीच बाकी दो टी20 मुकाबले 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में खेले जाएंगे.
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 की सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय टीम एक दिन पहले ही लखनऊ पहुंचीं थी और मंगलवार को टीम ने ईकाना स्टेडियम में नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. टीम के प्रैक्टिस सेशन से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों से काफी देर बात की. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, वेंकटेश अय्यर और सूर्यकुमार यादव भी मौजूद थे और सभी कोच की बात को बड़े ध्यान से सुनते नजर आए. टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में रवींद्र जडेजा भी नजर आए. उन्होंने काफी देर नेट्स पर बल्लेबाजी की. जडेजा चोट के कारण 3 महीने से क्रिकेट मैदान से दूर हैं. उन्होंने पिछला इंटरनेशनल मैच नवंबर 2021 में खेला था. तब वो न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट खेलने उतरे थे. इसके बाद वो चोट के कारणटीम से बाहर हैं. उन्होंने पिछला टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नामीबिया के खिलाफ खेला था. इसके बाद न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज के खिलाफ वह टी20 सीरीज नहीं खेल पाए थे. हालांकि, अब चोट से उबर चुके हैं और वापसी के लिए जमकर पसीना बहा रहे.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से जसप्रीत बुमराह की भी भारतीय टीम में वापसी हो रही है. उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से आऱाम दिया गया था. इसी वजह से वो वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे और टी20 सीरीज नहीं खेले थे. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. बुमराह ने भी मंगलवार को अभ्यास किया और ट्विटर पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है.” प्रैक्टिस सेशन के दौरान हेड कोच राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह काफी देर बात तक बात करते नजर आए और हर खिलाड़ी पर इनकी नजर रही. कप्तान रोहित शर्मा ने भी नेट्स पर काफी देर बल्लेबाजी की और वो लंबे-लंबे शॉट्स लगाते नजर आए. रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी20 की सीरीज के पहले मुकाबले में 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद बाकी दो मैच में 19 और 7 रन ही बना पाए थे. ऐसे में वो श्रीलंका के खिलाफ इसकी भरपाई करना चाहेंगे. रोहित शर्मा के अलावा ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा और दीपक हुड्डा ने भी नेट्स पर बल्लेबाजी की. वहीं, कुलदीप यादव और वेंकटेश अय्यर गेंदबाजी में हाथ आजमाते नजर आए.