ABC News: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के सामने आने के बाद नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने बड़ा फैसला किया है. डच बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द कर दिया. इसके साथ ही अपनी टीम को टूर से वापस घर भेजने का फैसला किया. इस बीच, भारतीय क्रिकेट टीम के अगले महीने साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है. इस दौरे से पहले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के सामने आने की वजह से दौरे पर संकट के बादल छाते नजर आ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले बीसीसीआइ साउथ अफ्रीका बोर्ड से वहां के मौजूदा हालात पर चर्चा करने वाली है. पीटीआइ से बीसीसीआइ के अधिकारी ने बताया, “जब तक कि हमें साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से वहीं की जमीनी हकीकत का पता नहीं चल जाता अगला कदम नहीं उठाएंगे. मौजूदा योजना के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के मुबई में खत्म होने के ठीक बाद भारतीय टीम को 8 या 9 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होना है.” योजना के मुताबिक भारतीय टीम साउथ अफ्रीका फिलहाल तो दौरे पर जाना है लेकिन इसको लेकर फैसला कुछ दिनों में लिया जाएगा. क्रिकेट साउथ अफ्रीका से इस दौरे पर जाने से पहले जो B.1.1.529 का जो नया वैरिएंट सामने आया है उस पर बात की जा रही है. नया वैरिएंट साउथ अफ्रीका में सामने आया है उसने खतरे की घंटी बजा दी है जो आहिस्ता आहिस्ता पूरी दुनिया में परेशानी का सबब बनता जा रहा है. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 टेस्ट और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. जबकि इस दौरे पर चार टी20 मुकाबले भी खेले जाएंगे. 17 दिसंबर 2021 से शुरू हो रहे साउथ अफ्रीका दौरे का अंत 26 जनवरी 2022 को होना है. भारतीय टीम जोहान्सबर्ग, सेंचुरियन और केप टाउन में टेस्ट मैच खेलेगी. जबकि लिमिटेड ओवर के मुकाबले पर्ल और केप टाउन में खेले जाने हैं.