ABC NEWS: यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में एक दबंग ने घर में सो रहे दो मासूम भाइयों की जिंदा जलाकर हत्या (Murder) कर दी. इस सनसनीखेज वारदात के बाद से इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है. मामला संग्रामगढ़ थाना के भुंन्ना का पुरवा गांव का है, जहां दबंग अशोक पटेल ने मासूम दो सगे भाइयों को जिंदा जलाकर मार डाला. दबंग ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब मां नीलम पटेल भोर में शौच के लिए मैदान गयी थी. उसके दोनों मासूम बेटे घर के कमरे में सो रहे थे. शौच से लौटने के बाद दोनों बेटोंको झुलसते हुए देखा तो नीलम पटेल के होश उड़ गए. शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी,
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुटी है. उधर मां नीलम ने शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके जेठ अशोक नेदोनों बच्चों को जिंदा जलाकर मार डाला. नीलम का आरोप है कि जब वह घर पहुंची तो उसका जेठ उसके घर की तरफ से भाग रहा था. मां नीलम की शिकायत पर पुलिस ने जेठ के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी जेठ को हिरासत में लिया है.
पिता की पहले ही हो चुकी थी मौत
आपको बताते चलें कि यह हत्या की वारदात के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक नीलम पटेल के पति का निधन कई साल पहले हो चुका है. नीलम अपने दोनों मासूम बेटे के साथ घर पर अकेले ही रहती थी. शुक्रवार भोर में जैसे ही वो शौच के लिए गयी, वैसे ही दोनो बेटे की जलाकर हत्या कर दी गयी. आरोप है कि वारिस स्थिति में पूरी जमीन आरोपी ताऊ के नाम हो जाती.