ABC News: कॉमेडी धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुईं एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता की एक भूल उन पर भारी पड़ गयी. एक यू-ट्यूब वीडियो में मुनमुन की ज़ुबान क्या फिसली, सोशल मीडिया में हंगामा मच गया. सोमवार को #ArrestMunmunDutta ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है. हालांकि, बवाल बढ़ते देख मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर माफ़ी मांग ली.इतना ही नहीं कई लोग एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
— Munmun Dutta (@moonstar4u) May 10, 2021
इसी बीच मुनमुन दत्ता को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने तुरंत एक पोस्ट शेयर करते हुए उन सभी लोगों से माफी मांगी है.मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘यह उस वीडियो के संदर्भ में है जिसे मैंने कल पोस्ट किया था, जहां मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शब्द का गलत अर्थ लगाया गया है. यह अपमान, धमकी या किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने के इरादे से कभी नहीं कहा गया था. मेरी भाषा के अवरोध के कारण, मुझे सही अर्थ नहीं पता था. एक बार जब मुझे इसके बारे में बताया गया तो मैंने तुरंत ही वीडियो में से उस भाग को निकाल दिया. मेरा हर जाति, पंथ या लिंग से हर एक व्यक्ति के लिए अत्यंत सम्मान है और समाज या राष्ट्र में उनके अपार योगदान को मैं स्वीकार करती हूं. मैं ईमानादारी से हर एक व्यक्ति से माफी मांगना चाहती हूं, जो शब्द के अनजाने में हुए उपयोग से आहत हुए हैं और मुझे उसके लिए खेद है.’
बता दें, मुनमुन दत्ता ने बीते दिन सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में मुनमुन मेकअप के बारे में बता रही हैं. मुनमुन ने इस वीडियो में कहा था, ‘मैं यूट्यूब पर आने वाली हूं. मैं अच्छा दिखना चाहती हूं. मैं किसी….की तरह नहीं दिखना चाहती. एक्ट्रेस ने वीडियो अपने सोशल मीडिया से हटा दिया है, लेकिन लोग लगातार सोशल मीडिया पर ये पोस्ट शेयर कर रहे हैं.