ABC NEWS: तालिबान ने अफगानिस्तान में अपनी नई सरकार (Taliban New Government) की घोषणा कर दी है. संगठन के मुताबिक नई सरकार के काउंसिल के हेड मोहम्मद हसन अखुंद होंगे. सरकार के अन्य पदाधिकारियों की घोषणा भी तालिबान प्रवक्ता जैबीहुल्लाह मुजाहिद ने की है. मुजाहिद ने साफ किया है कि ये तालिबान की अंतरिम सरकार है.
दरअसल तालिबान ने बीते 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा किया था. इसके बाद से सरकार को लेकर विचार विमर्श जारी था. संगठन के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने न्यूज़18 से बातचीत में कहा था कि हम सरकार में सभी का सहयोग चाहते हैं, इसीलिए देर हो रही है. बीते कुछ दिनों से माना जा रहा था अब संगठन कभी भी नई सरकार की घोषणा कर सकता है.
हिबतुल्ला अखुंजादा की पसंद हैं मोहम्मद हसन अखुंद
‘द न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, हिबतुल्ला अखुंजादा ने खुद मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को रईस-ए-जम्हूर, रईस-उल-वजारा या अफगानिस्तान के नए प्रमुख के रूप में प्रस्तावित किया है. कई तालिबानी नेताओं से बात करने के दौरान सभी ने मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद के नाम पर सहमति बनाए जाने का दावा किया है.
रहबारी शूरा के हेड हैं मोहम्मद हसन अखुंद
मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद मौजूदा समय में तालिबान के शक्तिशाली फैसले लेने वाली बॉडी रहबारी शूरा या नेतृत्व परिषद के प्रमुख हैं. वह तालिबान की जन्मस्थली कंधार से ताल्लुक रखते हैं. अखुंद तालिबान मूवमेंट के संस्थापकों में से एक हैं.