ABC NEWS: सब टीवी पर करीब 14 सालों से लगातार चल रहा मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) हर किसी को बेहद भाता है और ये लोगों के दिलों में अपनी खास जगह रखता है. इस शो के मुख्य किरदार तारक मेहता और जेठालाल की जोड़ी हर किसी को जमकर भाती है औऱ दोनों की दोस्ती को देखकर आपको फिल्मों की जय-वीरु की याद आ जाएगी. यह शो सालों से लोगों का मनोरंजन करते आ रहा है और आज भी लोग इसे बड़े ही चाव से देखते हैं. जितना मशहूर यह सीरियल है, उससे भी कहीं ज्यादा मशहूर इसके किरदार है. हालांकि अब फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है, दरअसल तारक मेहता का रोल निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा इसे जल्द ही छोड़ सकते हैं.
मिली जानकारी के अनुसार शैलेश लोढ़ा जल्द ही तारक मेहता शो को अलविदा कहने वाले हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक अधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है. टेली चक्कर के रिपोर्ट के अनुसार, शैलेश लोढ़ा इस शो को 14 साल तक जुड़े रहने के बाद छोड़ने वाले हैं. इस शो में शैलेश लोढ़ा जेठालाल यानी दिलीप जोशी के अच्छे दोस्त की भूमिका में हैं.
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शैलेश शो में अपने कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं हैं और उनका मानना है कि उनकी डेट्स का इस्तेमाल शो में ठीक तरह से नहीं किया जा रहा. कहा जा रहा है कि शैलेश पिछले कुछ महीनों से शूटिंग पर नहीं आए हैं और आगे भी आने की उनकी कोई प्लानिंग नहीं है. हालांकि एक्टर ने इस बारे में अभी कुछ बात नहीं की है. पर इस खबर के सामने आने से फैन्स निराश जरूर हुए हैं.