ABC NEWS: कहते हैं क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और यहां कोई भी भविष्यवाणी करना जोखिम भरा काम है. इस बार टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) शुरू होने से पहले टीम इंडिया को खिताब का सबसे बड़ा दावेदार कहा गया. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ एक हार ने टीम इंडिया को फंसा दिया. और अब स्कॉटलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की धमाकेदार जीत ने ग्रुप 2 में हलचल मचा दी है. विराट कोहली की टीम सेमीफाइनल (Semifinal) में पहंचेगी या नहीं फिलहाल इसकी कोई गारंटी नहीं है.
बता दें कि सुपर 12 में टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है. दोनों ग्रुप में 6-6 टीमें है. और यहां से दो-दो टीमों को सेमीफ़ाइनल में एंट्री मिलेगी. यानी कुल मिलाकर 8 टीमों का सफर सुपर 12 में ही खत्म हो जाएगा. लिहाज़ा नॉकआउट स्टेज में टीमों को पहुंचने के लिए एड़ी चोटी को ज़ोर लगाना होगा.
क्या है ग्रुप दो में प्वाइंट्स टेबल का हाल?
फिलहाल ग्रुप 2 के प्वाइंटस टेबल पर नज़र डालें तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खाते में 2-2 अंक हैं. लेकिन स्कॉटलैंड के खिलाफ 130 रनों से बड़ी जीत के बाद अफगानिस्तान की टीम पहले नंबर पर है. उनका नेट रनरेट प्लस 6.500 है. जबकि पाकिस्तान का नेट रनरेट प्लस 0.973 है. लेकिन पाकिस्तान के हाथों करारी हार के बाद टीम इंडिया का नेट रनरेट माइनस 0.973 है. जबकि न्यूज़ीलैंड को अभी अपना पहला मैच खेलना बाकी है.
टीम इंडिया का आगे का सफर
भारत को ग्रुप स्टेज में चार मैच और खेलना है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को हर हाल में जीतना होगा. इसके अलावा विराट की टीम को अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ भी बड़े अंतर से जीतना होगा. अगर टीम इंडिया मैच जीत भी जाती है तो भी सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की गारंटी नहीं होगी. टीम इंडिया को नेट रनरेट और दूसरी टीमों की जीत हार पर निर्भर रहना होगा.