ABC NEWS: सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को खालिस्तान समर्थकों ने जान से मारने की धमकी दी है. करीब दर्जन भर वकीलों ने दावा किया है कि उनको धमकी भरे कॉल मिले हैं. वकीलों की तरफ से कहा जा रहा है कि ये कॉल उन्हें सिख फॉर जस्टिस की ओर से इंग्लैंड के नंबर से आए हैं. ये सारे ऑटोमेटेड फोन कॉल हैं. कॉल के जरिए कहा गया है कि वो किसानों और पंजाब के सिखों के खिलाफ दर्ज मुकदमों में सुप्रीम कोर्ट में पीएम मोदी की मदद नहीं करे.
करीब दर्जन भर वकीलों ने दावा किया है कि उनको धमकी भरी क्लिप मिली है. सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन को भी धमकी भरे ये कॉल आए हैं. फिलहाल इन कॉल रिकॉर्डिंग की जांच की जा रही है.