ABC NEWS: कन्नौज शहर के एसबीएस कॉलेज ग्राउंड पर लगी प्रदर्शनी में मामूली बात पर दो पक्षों में हुई बहस देर रात विवाद में बदल गई. प्रदर्शनी से लौटे युवकों ने घर के पास दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया. देखते ही देखते पथराव होने लगा. फायरिंग की भी सूचना है. हमले में एक युवक जख्मी हो गया. सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने हालात संभाले. तनाव के चलते तीन थानों की फोर्स और पीएसी को तैनात कर दिया गया है. फिलहाल अब माहौल शांत है.
एसबीएस इंटर कॉलेज के ग्राउंड में इन दिनों प्रदर्शनी लगी हुई है. इसमें शाम के समय में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. रोजाना की तरह शुक्रवार रात भी भीड़ थी. रात करीब 10 बजे चिरैयागंज मोहल्ले के कुछ युवकों में किसी बात को लेकर बहस हो गई. मामला मारपीट तक पहुंच गया. एक ही मोहल्ले के होने पर मामला किसी तरह खत्म कर दिया गया. बताया जा रहा है वहां से लौटने के बाद एक पक्ष के युवक दूसरे पक्ष के युवकों का इंतजार करने लगे. रात करीब 12:30 बजे जैसे ही दूसरा पक्ष वापस आया झड़प शुरू हो गई. दोनों पक्ष के युवक मोहल्ले में आमने-सामने ही रहते हैं. देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया और अफरा-तफरी मच गई. इस बीच किसी ने हवाई फायरिंग भी कर दी. विवाद की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंच गई. हालांकि तब तक मामला शांत हो गया. झड़प में अमरनाथ नाम के जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमरनाथ से जानकारी के बाद पुलिस ने मोहल्ले में कई जगह दबिश दी. एहतियात के तौर पर गुरसहायगंज और ठठिया थाने से भी पुलिस को बुला लिया गया. पीएसी के जवान भी मुस्तैद कर दिए गए.