ABC NEWS: मंगलवार को कानपुर में सपा विधायकों ने क्षेत्र की जनता के साथ विरोध प्रदर्शन किया. बेनाझाबर स्थित जलकल मुख्यालय पर सपा के तीनों विधायक सिर पर मटका और हाथ में गंदे पानी की बोतल लेकर निकले. विरोध के दौरान सरकार और जलकल के खिलाफ नारेबाजी की गई. जलकल जीएम नीरज गौड़ को समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन सौंपा.
शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं
कानपुर में बीते 2 दिनों से 10 लाख आबादी की जलापूर्ति पूरी तरह ठप है. इसके अलावा कानपुर के पुराने क्षेत्र, मनीराम बगिया, फेथफुलगंज, गड़रियामोहाल, चमनगंज, बेकनगंज, अहिराना समेत अन्य क्षेत्रों में नलों से भी गंदा पानी आ रहा है. प्रदर्शन कर रहे सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि लगातार शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
विभागों में नहीं है कॉर्डिनेशन
सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि गंगा बैराज आपूर्ति होती है तो फूलबाग पंपिंग स्टेशन में लाइट न आने की वजह से कई बार जलापूर्ति ठप रहती है. केस्को, जलकल और जल निगम के बीच कोई कॉर्डिनेशन नहीं है. इस वजह से जलापूर्ति के समय भी बिजली न आने से पानी की सप्लाई ठप रहती है. भीषण गर्मी में भी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. प्रदर्शन में विधायक मो. हसन रूमी, पार्षद अभिषेक गुप्ता, लियाकत अली भी मौजूद रहे.