ABC News: (रिपोर्ट: सुनील तिवारी) 25 नवंबर से ग्रीनपार्क में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के कई सदस्य कानपुर पहुंच गए हैं. टीम इंडिया के सदस्यों को लेकर जैसे ही विमान चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंचा, यहां पर मैच की तैयारियों से जुड़े पदाधिकारी उत्साहित हो गए. टीम के सदस्यों को सुरक्षा के सख्त घेरे में चकेरी एयरपोर्ट से होटल लैंडमार्क तक लाया गया. वैसे कानपुर के लिए यह पहला मौका है, जब टेस्ट मैच के लिए चकेरी एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों को लेकर किसी फ्लाइट ने लैंडिंग की हो.
शाम को चकेरी एयरपोर्ट पर आयी फ्लाइट में पहले टेस्ट मैच के लिए कप्तान बनाए गए अंजिक्य रहोण, ईशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा समेत अन्य खिलाड़ी आए. इसमें एयरपोर्ट के अंदर से सबसे पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे निकले. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और फिर अन्य खिलाड़ी आए.
एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा का सख्त घेरा नजर आया. कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप खिलाड़ी अपने चेहरे पर मास्क लगाए रहे. वहीं, होटल लैंडमार्क में भी सुरक्षा के सख्त प्रबंध नजर आए. खिलाड़ियों को सुरक्षा घेरे में ही एयरपोर्ट से होटल तक ले जाया गया. कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार, होटल पहुंचते ही खिलाड़ी यहां पर अपने अपने कमरों मेें क्वारंटाइन हो गए.
यह खिलाड़ी अब मेडिकल जांच के बाद तीन दिनों तक अपना क्वारंटाइन टाइम पूरा करेंगे. उधर, खिलाड़ियों को लेकर एयरपोर्ट से होटल तक उत्साह बना रहा. बस के अंदर बैठे खिलाड़ियों की एक झलक पाने को सड़क पर लोग जमा रहे.