ABC News: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वनडे सीरीज से पहले बड़ी बात कही है. विराट कोहली ने कहा है कि वो टी20 के बाद वनडे फॉर्मेट में भी ओपनिंग को तैयार हैं. विराट कोहली ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो सूर्यकुमार यादव के लिए वनडे में भी तीसरे नंबर की पोजिशन छोड़ सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो वो वनडे में भी ओपनिंग को तैयार हैं. हालांकि विराट कोहली ने साफ किया कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन पारी का आगाज करेंगे.
? “We will continue backing our players.” #TeamIndia captain @imVkohli stresses the importance of keeping the players in good mental space. #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/qy7AqmrW6O
— BCCI (@BCCI) March 22, 2021
विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘टी20 सीरीज के आखिरी मैच में मुझ रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर अच्छा लगा. आईपीएल में भी मैं ओपनिंग पोजिशन पर ही खेलूंगा. सूर्यकुमार यादव जिस तरह से खेल रहे हैं उनके लिए मैं वनडे फॉर्मेट में भी ओपनिंग को तैयार हूं.’ हालांकि विराट कोहली ने ये साफ कर दिया कि पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन ओपनिंग करेंगे. मतलब केएल राहुल का वनडे सीरीज की प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना मुश्किल है.
?️?️ With our medical set-up & the bio-bubble, we will have a successful ODI series in Pune: @imVkohli #TeamIndia #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/oytkPq9xDI
— BCCI (@BCCI) March 22, 2021
विराट कोहली ने पुणे वनडे से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो आईपीएल में बतौर ओपनर खेलेंगे और इस रोल को समझने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं आईपीएल में ओपनिंग करूंगा. मैं नंबर तीन, चार पर बल्लेबाजी कर चुका हूं और अब मुझे ओपनर के तौर पर अपने रोल को समझने की जरूरत है. इस तरह से मैं सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी के लिए जगह बना सकता हूं. अगर वो ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे तो मैं ओपनर के तौर पर भी खेलने को तैयार हूं.’
बता दें टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. सूर्यकुमार ने 2 टी20 पारियों में 44.50 की औसत से 89 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 185 से ज्यादा का रहा. अब वनडे सीरीज में भी उन्हें मौका मिल सकता है.