ABC News: कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या की जांच के लिए गठित एसआइटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गोरखपुर पहुंच गई है. एसआइटी के अध्यक्ष अपर पुलिस आयुक्त कानपुर आनंद कुमार तिवारी के नेतृत्व गोरखपुर पहुंची है. टीम की सदस्य डीसीपी दक्षिण रवीना त्यागी, एडिशनल डीसीपी पश्चिम बृजेश कुमार श्रीवास्तव भी साथ मे हैं.
फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल होटल कृष्णा पैलेस पहुंची टीम ने कमरा नंबर 512 खुलवाया और उसमें छानबीन की. होटल के इसी कमरे में दोस्तों संग मनीष गुप्ता रूके हुए थे. बता दें कि मनीष हत्याकांड की जांच के लिए कानपुर के पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने एसआइटी का गठन किया था. एसआइटी के अध्यक्ष अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुमार तिवारी बनाए गए हैं. डीसीपी दक्षिण रवीना त्यागी सदस्य होंगी. एडिशनल डीसीपी पश्चिम बृजेश कुमार श्रीवास्तव मुख्य विवेचना अधिकारी होंगे. इसके अलावा इंस्पेक्टर रैंक के दो पुलिस अधिकारी सह विवेचक होंगे. अभी सह विवेचकों के नामों का फैसला नहीं लिया गया है.