ABC News: मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी फिटनेस और अदाकारी के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी जबरदस्त फैन फालोइंग है. वह अपने फैंस के लिए बेहतरीन फोटोज और वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं. लेकिन हाल ही में वह अपने एक बयान के चलते लोगों के निशाने पर हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. उन्होंने अपनी ब्रा की साइज को लेकर भगवान पर विवादित बयान दिया है. इस पर बवाल मचा हुआ है.
Actress Shweta Tiwari made a controversial statement on God.. It happens in the press conference of #ShowStopper Webseries..#ShwetaTiwari @rohitroy500@DiganganaS #ControversialStatement #Trending #TrendingNow #ottplatform pic.twitter.com/EqmsibDoy4
— Deep Singh (@Deepsingh_page3) January 26, 2022
बुधवार को श्वेता तिवारी फैशन से जुड़ी अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘शो स्टॉपर’ के अनाउंसमेंट के लिए लिए भोपाल गईं थीं. उन्होंने स्टारकास्ट और प्रोडक्शन टीम के साथ प्रेस कॉफ्रेंस में हिस्सा लिया. इस दौरान श्वेता तिवारी ने विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं’. इसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा शुरू हो गया. इस ताल्लुक से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Shweta Tiwari lands in controversy after her derogatory remark on God, MP minister orders probe
Read @ANI Story | https://t.co/7YjJunxrqR#ShwetaTiwari pic.twitter.com/loPfBWsDgj
— ANI Digital (@ani_digital) January 27, 2022
दरअसल श्वेता तिवारी ने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान मंच पर एक डिस्कशन के दौरान मजाक में यह बात बोल दी. जब श्वेता तिवारी ने मीडिया के सामने यह बयान दिया तो लोगों ने इसे रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोगों ने रिएक्शन दिया है. उनका कहना है कि इस तरह का बयान देकर श्वेता ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. श्वेता तिवारी के इस बयान पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. श्वेता तिवारी पहले भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में रही हैं. श्वेता के पहले पति राधा चौधरी ने काफी बवाल किया था, जिसके बाद वह विवादों में रहीं. इसके बाद उनके दूसरे पति अभिनव कोहली ने उन पर बेटे को दूर करने का आरोप लगाया था. अभिनव श्वेता के बीच अभी भी विवाद चल रहा है.