ABC News: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट बीते दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग में व्यस्त थीं. हालांकि अब इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है. लेकिन फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद अभिनेत्री आलिया भट्ट इमोशनल हो गई हैं. आलिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस फिल्म से जुड़ी यादें शेयर की हैं.
View this post on Instagram
आलिया भट्ट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फिल्म के सेट की कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें वो संजय लीला भंसाली के साथ ही पूरी टीम के साथ नजर आ रही हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, ‘हमने 8 दिसंबर 2019 को गंगूबाई की शूटिंग शुरू की थी और अब 2 साल बाद फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई. ये फिल्म और सेट 2 लॉकडाउन और 2 तूफान से गुजरी है.’ आगे आलिया ने लिखा, ‘मेकिंग के दौरान फिल्म के निर्देशक और एक्टर को कोरोना भी हुआ. सेट ने जिन मुसीबतों का सामना किया है वह खुद में भी एक फिल्म है. लेकिन इन सबके बीच और भी बहुत कुछ हुआ. ये एक जीवन को बदलने वाला अनुभव है. संजय सर से निर्देशित होना मेरे पूरे जीवन का सपना रहा है. आज इस सेट से मैं एक अलग इंसान के रूप में निकल रही हूं. आई लव यू सर! धन्यवाद…वाकई आपके जैसा कोई नहीं है.’
View this post on Instagram
इतना ही नहीं आलिया ने आगे लिखा, ‘जब कोई फिल्म खत्म होती है तो उसका एक हिस्सा खत्म हो जाता है, ऐसे में आज मैंने भी अपना एक हिस्सा खो दिया है. गंगू आई लव यू! आपकी कमी खलेगी. इन दो सालों के लिए मेरा परिवार और दोस्त बने। तुम्हारे बिना कुछ भी संभव नहीं होता. मैं आप लोगों को प्यार करती हूं.’
View this post on Instagram
गौरतलब है कि फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग होने में दो साल का वक्त इसलिए लगा क्योंकि फिल्म की शूटिंग के दौरान आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली को कोरोना हो गया था. जिसकी वजह से कुछ समय के लिए शूटिंग को रोकना पड़ा. इसके अलावा मुंबई में आए तूफान की वजह से फिल्म का सेट भी टूट गया था. जिसकी वजह से भी शूटिंग रोकना पड़ी थी. फिल्म की शूटिंग गोरेगांव स्थित मुंबई फिल्म सिटी में हुई थी.