ABC NEWS: अफगानिस्तान में Taliban का आना लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है. अफगानिस्तान में सरकार चलाने तालिबान(Taliban) लोगों के साथ क्रूरता से पेश आ रहा है. तालिबान ने एक मासूम को इसलिए बेरहमी से मार डाला, क्योंकि उसे शक था कि बच्चे का पिता उसके विरोधियों के साथ है. दिल दहलाने वाला यह मामला तखर प्रांत(Takhar province) का है. तालिबान की क्रूरता की यह रिपोर्ट पंजशीर और अफगानिस्तान की स्थिति को कवर करने वाले स्वतंत्र मीडिया पंजशीर ऑब्जर्वर(Panjshir Observer) ने प्रकाशित की है. रिपोर्ट में कहा गया कि यह घटना दर्शाती है कि जिन लोगों ने तालिबान के खिलाफ आवाज उठाई, उन्हें कैसे सजा दी जा रही है.
तालिबान का दोहरा चेहरा
अफगानिस्तान में सरकार बनाने के बाद तालिबान बार-बार दुनिया से कह रहा है कि यहां अब पहले से जैसा शासन नहीं चलाएंगे। यानी लोगों को आजादी होगी, हिंसा नहीं होगी. लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि तालिबान अपनी कट्टरपंथी और हिंसक मानसिकता के साथ ही लौटा है.
यह वीडियो पंजशीर ऑब्जर्वर ने twitter पर शेयर किया है
बच्चे की मौत का यह वीडियो पंजशीर ऑब्जर्वर (Panjshir Observer) ने अपने twitter पेज पर शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि बच्चे की लाश पर उसके भाई-बहन कैसे बिलख-बिलखकर रो रहे हैं.
GRAPHIC: Child executed in #Takhar province by Taliban fighters after his father is suspected of being in the Resistance. #WarCrimes #Afghanistan pic.twitter.com/QghxcxDJco
— Panjshir Observer (@PanjshirObserv) September 26, 2021
शरिया कानून के लिए किसी की भी हत्या
पिछले महीने अफगानिस्तान में सत्ता संभालने के बाद तालिबान ने शरिया कानून को सख्ती से लागू कराना शुरू कर दिया है. तालिबान सरकार के लिए छोटे-बड़े हर अपराध या गलती की सजा बेरहम होती है. तालिबान ने नाइयों को चेतावनी दी है कि वो दाढ़ी-मूंछ न काटें; वर्ना सजा मिलेगी. तालिबान ने हेयरड्रेसर पर दाढ़ी बनाने या काटने पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा है कि ऐसा करना इस्लामी कानून का उल्लंघन होगा. तालिबान की धार्मिक पुलिस ने सख्त लहजे में नाइयों को चेताया है कि अगर नियमों का उल्लंघन किया, तो सजा मिलेगी. काबुल से लेकर हेलमंद प्रांत( southern Helmand province) से लेकर देश के तमाम राज्यों के नाइयों को पोस्ट किए गए एक नोटिस में यह चेतावनी दी गई है. तालिबान क्रूरता से सजा दे रहा है. तालिबान ने अपहरण के एक मामले में आरोपियों को सरेआम फांसी पर लटका दिया था. वहीं, रोटी चोरी करने पर भी दो लड़कों को दर्दनाक सजा दी.