ABC News: प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने अपनी चौथे चरण की संकल्प यात्रा की शुरुआत अकबरपुर से की. सपा से गठबंधन के सवाल पर यहां कहाकि बड़े संकल्प के लिए त्याग और संघर्ष करना पड़ता है. वह त्याग के लिए तैयार हैं, लेकिन सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होगा.
अकबरपुर में यात्रा शुरू करने के पहले मीडिया से मुखातिब शिवपाल यादव ने भाजपा पर हमला बोला, उन्होंने कहाकि सरकार ने सिर्फ पुराने कामों पर पत्थर लगाने का काम किया है. बेरोजगारों को नौकरी का वादा अधूरा रहा है. पेट्रोल-डीजल की महंगाई से पहले जनता को मारा फिर पेट्रोल पम्प संचालकों का नुकसान कर दिया. प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर वह 24 घण्टे बिजली के साथ 300 यूनिट तक फ्री देंगे. हर घर से कम से कम एक लड़का व एक लड़की को नौकरी देने का इंतजाम करेंगे. अखिलेश यादव के चाचा का सम्मान और स्वागत करने की बात कहने पर कहाकि वह लखनऊ पहुंच रहे हैं, स्वागत करें. उन्होंने कहाकि गठबंधन में कितनी सीटें रहेंगी यह बातचीत के बाद तय होगा. वह त्याग के लिए तैयार हैं पर सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे. यहां जिलाध्यक्ष राजेश सिंह, पूर्वमंत्री शिवकुमार बेरिया, अशोक यादव,राजमोहन सिंह आदि रहे.