ABC NEWS: बॉलीवुड के किंग खान.. बादशाह.. शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री में 29 साल पूरे हो गए हैं. उन्होंने 1992 में रिलीज हुई ‘दीवाना’ मूवी से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में वो ऋषि कपूर और दिव्या भारती के साथ नज़र आए थे. इसके बाद SRK ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने अपने इस लंबे फिल्मी सफर में एक से बढ़कर एक फिल्में की और दर्शकों का दिल जीता. इस खास दिन पर शाहरुख के फैंस ही नहीं, बल्कि खुद अभिनेता भी भावुक हो गए.
शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में इतना लंबा सफर तय करने पर ट्वीट किया- “काम कर रहा हूं. लगभग 30 साल के प्रेम को देखा, जो आप मुझ पर बरसा रहे हैं. अभी अहसास हुआ कि आपका मनोरंजन करते हुए मैंने अपनी आधी जिंदगी गुजार दी है. कल समय निकालूंगा और व्यक्तिगत रूप से कुछ प्यार वापस साझा करूंगा। धन्यवाद. इसकी जरूरत थी.”
Been working. Just saw the ’overwhelmed ness’ of the lov of nearly 30 yrs u r showering on me here. Realised it’s more than half my life in the service of hoping to entertain u all. Will take out time tomorrow & share some love back personally. Thx needed to feel loved….
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 24, 2021
बता दें कि ट्विटर पर सुबह से ही #29GoldenYearsOfSRK ट्रेंड हो रहा है. शाहरुख के फैंस उन पर प्यार लुटा रहे हैं और अब तक उनके शानदार सफर को याद कर रहे हैं.
What a beautiful journey!!#29GoldenYearsOfSRK pic.twitter.com/TA3un9ubwk
— Rashmi (@itzzRashmi) June 25, 2021
SRKians Mass ?
Biggest Anniversary Trend :-#29GoldenYearsOfSRK – 250K+#32GloriousYearsOfSalmanKhan -225K pic.twitter.com/rN6NJ7MjfY
— ??????? : ?? ??????? (@VaibhavMPatil13) June 25, 2021
Happy #29GoldenYearsOfSRK Khan saab @iamsrk ❤️❤️
You will always be my biggest source of inspiration and biggest mentor in life. For me, you are more than an idol, because the only thing I remember from the day I gained consciousness was watching and loving your films? pic.twitter.com/R6bDqBuYY6— Anindya Kothari (@iam_AK44) June 25, 2021
In childhood he was my favourite actor..
In teenage he is my inspiration. @iamsrk #29GoldenYearsOfSRK pic.twitter.com/UEeS0LHMDt— Javed (@JoySRKian_2) June 24, 2021
#29GoldenYearsOfSRK You are incredible, a genius , an Angel ?❤️ and love of my life @iamsrk
And if you don’t love this man, what are you doing with your life??? pic.twitter.com/v36kDietRa— ? (@rashmisrkfan) June 24, 2021
The magic of @iamsrk in Dil Se..#29GoldenYearsOfSRK pic.twitter.com/SWgRsFsaUL
— Mike (@MikeShahRukh) June 24, 2021
शाहरुख खान की देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उन्हें फैंस ‘बॉलीवुड के बादशाह’ और ‘किंग ऑफ बॉलीवुड’ भी कहते हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 80 से ज्यादा फि्लमों में काम किया है. उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री से भी नवाजा है. वे आज भी हिंदी सिनेमा के नंबर वन एक्टर्स में से एक हैं.
शाहरुख खान ने 80 के दशक में टीवी सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 1992 में ‘दीवाना’ मूवी से बॉलीवुड में कदम रखा. हालांकि, उन्हें 1993 में रिलीज हुई मूवी ‘बाजीगर’ से लोकप्रियता हासिल हुई। फिर वो ‘डर’, ‘अंजाम’ जैसी मूवीज में नज़र आए. ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘दिल तो पागल है’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘मोहब्बतें’, ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी मूवीज ने शाहरुख को रोमांस का ‘बादशाह’ बना दिया.
फिलहाल शाहरुख आखिरी बार स्क्रीन पर साल 2018 में ‘जीरो’ में नज़र आए थे. इसमें अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी लीड रोल में थे. अब उनकी अपकमिंग मूवीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.