ABC NEWS: गुरुवार यानी 2 सितंबर को टीवी अभिनेता और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का निधन हो गया. जिसके बाद शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. सिद्धार्थ शुक्ला अंतिम यात्रा में शामिल होने कई सितारों के साथ ही उनके फैंस का भी हुजूम उमड़ पड़ा, जिसे काबू करने के लिए दिवंगत अभिनेता के घर के बाहर, कूपर अस्पताल के बाहर और ओशीवारा में श्मशान के बाहर भारी पुलिस बल तैनात की गई थी. एक्टर के निधन (Sidharth Shukla Died) से उनका परिवार और करीबी सहित पूरा देश ही गम में डूबा हुआ है. सिद्धार्थ के जाने से शहनाज गिल उनकी दोस्त (Shehnaaz Gill) की हालत भी काफी खराब है.
She is shouting sidharth ??#ShehnaazGiII #SidharthShukla #sidnazz https://t.co/KGBaZ3ouZ6
— ??????? (@dilmehotum_) September 3, 2021
शहनाज गिल के लिए सिद्धार्थ का जाना जैसे उनकी पूरी दुनिया के खत्म हो जाने जैसा है. शहनाज अक्सर सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर अपने प्यार का इजहार करती नजर आईं. चाहे फिर वह कोई शो हो या मीडिया, अपनी बात कहने से शहनाज कभी पीछे नहीं हटीं. अब जब सिद्धार्थ इस दुनिया से जा चुके हैं तो शहनाज को इस बात पर यकीन ही नहीं आ पा रहा है कि सिद्धार्थ अब उनके साथ नहीं हैं. शुक्रवार को जब शहनाज, सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचीं तो उनकी हालत देखकर हर किसी के आंसू निकल पड़े.
शहनाज गिल का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसे देखने के बाद किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी. इस वीडियो में शहनाज, अपने भाई शहबाज के साथ नजर आ रही हैं. शहनाज जैसे ही श्मशान घाट के गेट पर पहुंचती हैं, सिद्धार्थ का नाम पुकारते हुए तेजी से उस एंबुलेंस की तरफ भागने लगती हैं, जिसमें उनका पार्थिव देह रखा हुआ था.
शहनाज का यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स भी कमेंट करते हुए शहनाज की हालत पर दुख जाहिर कर रहे हैं. दूसरी तरफ एक्टर के फैन भी यह यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि अब वह इस दुनिया में नहीं रहे. सोशल मीडिया पर भी सिद्धार्थ के फैन उन्हें लेकर पोस्ट शेयर कर रहे हैं और एक्टर को याद कर रहे हैं.