ABC NEWS: कानपुर देहात की अकबरपुर कोतवाली के पातेपुर लालपुर गांव के टेंट हाउस कर्मी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. शुक्रवार सुबह उसका शव घर के बाहर पड़ा मिला. जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया. परिजनों ने उसकी हत्या करने के बाद शव फेंके जाने का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है.
करौसा गांव के अजय यादव का लालपुर में टेंट हाउस का कारोबार है. उसके यहां .पातेपुर गांव का रहने वाला अंकित (22) काम करता था. गुरुवार को अंकित टेंट हाउस में काम करने जाने की बात कहकर घर से निकला था. शुक्रवार सुबह उसका शव उसी के घर के बाहर पड़ा मिला. जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया. बेटे की मौत से उसकी मां कुसमा देवी बदहवास हो गई. जबकि भाइयों संजय, अवधेश व भानू का रो रोकर बुरा हाल हो गया. उसके परिजनों ने अंकित की हत्या कर शव घर के बाहर फेंक दिए जाने का आरोप लगा पुलिस को सूचना दी. हत्या की जानकारी होते ही अकबरपुर कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे तथा शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की. कोतवाल ने बताया कि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं, मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम कराने व परिजनों की तहरीर मिलने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई होगी.