ABC NEWS: कानपुर देहात के रसूलाबाद थाने के रजपुरवा गांव में किन्नर की शनिवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई. उसके सहयोगी शव उसके घर ले गए. भाई व उसके परिजनों ने किन्नर की जहर खिलाकर हत्या किए जाने का आरोप लगा पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ उसके एक सहयोगी को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू की है.
रजपुरवा गांव निवासी किन्नर प्रियंका (25) करीब सात साल से रूरा थाने के गहलों में किराए का कमरा लेकर निवास कर रहा था. उसके साथ में विसधन निवासी नर्तक राजू व मुर्चवा निवासी ढोलक वादक रामप्रकाश भी वहीं रहता था. शुक्रवार रात में प्रियंका की को संदिग्ध हालात में मौत हो गई. शनिवार सुबह उसका शव लेकर उसके साथी रजपुरवा गांव आए. यहसं किन्नर के भाई इद्दू व परिजनों ने उसको जहर खिलाने का आरोप लगाने के साथ ही पुलिस को सूचना दी. इस पर एसआई शैलेश कुमार मौके पर पहुंचे तथा पूछतांछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उन्होने बताया कि मृतक किन्नर के साथी राजू को हिरासत में लेकर छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व परिजनों की तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी.