ABC NEWS: फतेहपुर के किशनुपर थाने के रारी गांव में मां कालिका देवी मंदिर से सटे मौनी बाबा आश्रम में सेवक की गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई. उसका शव आश्रम के पास तालाब किनारे पड़ा देखकर लोगों में सनसनी फैल गई. धारदार हथियार से गर्दन में वार करने के बाद अंगौछा लपटे दिया गया था. सूचना पर आई पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित करके जांच शुरू की है.
किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी गांव में मां कालिका देवी का मंदिर और पास में मौनी बाबा का आश्रम है. गांव में रहने वाले किसान आेमनरायण तिवारी का सबसे छोटा 18 साल का पुत्र मोहित उर्फ गोलू आश्रम में सेवक था. सुबह और शाम कभी कभार ही घर में खाना खाने ही जाता था और बाकी समय अाश्रम में मंदिर और मौनी बाबा के सभी काम करता था. रविवार की शाम वह आश्रम से घर आया और रात 8 बजे गांव में लगे देवी मां के पंडाल गया था. देवी आरती में शामिल होने के बाद वह घर और आश्रम पर नहीं पहुंचा. घर न आने पर स्वजन ने सोचा कि वह आश्रम चला गया होगा. सोमवार की सुबह ग्रामीण जंगल की ओर गए तो तालाब के किनारे मोहित का शव पड़ा देखकर सनसनी फैल गई.
ग्रामीणों की सूचना पर स्वजन पहुंच गए और शव देखकर कोहराम मच गया। उसकी धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई थी। सूचना मिलने पर सीआे गयादत्त मिश्रा व एसआे आशुतोष सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर छानबीन कराई और ग्रामीणों से पूछताछ की. भाई बबलू तिवारी व अनूप ने बताया कि मोहित की गर्दन में पीछे से धारदार हथियार से हमला करके मारा गया और गले में अंगौछा लपेटकर मारने वाले फरार हैं. एसआे ने बताया कि पोस्टमारटम रिपोट और तहरीर के आधार पर कारवाई की जाएगी. पुलिस टीम प्रकरण की जांच कर रही है.