ABC NEWS: कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के अलियापुर से तीन दिन पहले लापता हुई एक महिला की हत्या करने के बाद उसका शव डेरापुर थाना क्षेत्र के कलेनापुर गांव के पास बाजरे के एक खेत में फेंक दिया गए. खेत मालिक के वहां जाने पर इसकी जानकारी हुई। सूचना पर पहुंचे अफसरों की छानबीन व मृतका की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव पोस्ट मार्टम को भेजा. मामले में उसके पति ने गांव के छह लोगों के खिलाफ अपहरण कर हत्या करने की तहरीर दी है.
अलियापुर गांव के अमित की पत्नी 2 नवंबर को सिकंदरा जाने की बात कहकर घर से निकली थी, इसके बाद से वह लापता हो गई थी तलाश के दौरान गांव के ही एक लड़के के फोन पर उसके सिकंदरा जाने की बात सामने आई, इसके बाद उसके पति ने पुलिस को सूचना देकर मंगलपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. शुक्रवार को डेरापुर थाना क्षेत्र के कलेनापुर गांव निवासी गुलाब सिंह जब अपने बाजरे के खेत में गए तो वहां एक सैंतीस वर्षीय महिला का शव पड़ा मिला, उसके हाथ पैर बंधे होने तथा चेहरा कुचला हुआ देख उन्होंने गांव वालों के साथ डेरापुर पुलिस को भी इसकी सूचना दी. जानकारी होते ही गांव में सनसनी फैल गई. इससे वहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए। सूचना पर एसपी केशव कुमार चौधरी, एएसपी घनश्याम चौरसिया फील्ड स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे तथा आसपास के थानों को मृतका की हुलिया बताकर सूचना कराई. जबकि फील्ड स्टाफ ने मौके पर साक्ष्य संकलित किये. इसी बीच मंगलपुर पुलिस के साथ वहां पहुंचे अलियापुर निवासी अमित ने मृतका की शिनाख्त अपनी पत्नी पूजा के रूप में की.
इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। एएसपी ने बताया कि मृतका के पति ने गांव के छह लोगों के खिलाफ सुनियोजित ढंग से पत्नी को अगवाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगा तहरीर दी है. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देज़ह दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी.