ABC News: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी से जुड़ी जानकारी देती रहती हैं. अगर आप एक्ट्रेस के फैशन सेंस के दीवाने हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है उनकी वार्डरोब से पसंदीदा मैटरनिटी वियर चुनने का.
अनुष्का शर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी कि वे अपने मैटरनिटी वियर यानी प्रेग्नेंसी के दौरान पहने हुए कपड़ों को बेच रही हैं.
View this post on Instagram
इन कपड़ों की कीमत 850 रुपये से शुरू होकर 9500 रुपये तक है. एक्ट्रेस के कुछ कपड़ों पर तो भारी-भरकम डिस्काउंट भी है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस का मैटरनिटी कलेक्शन जैसे ही सॉल्ट स्काउट वेबसाइट पर आया वो आउट ऑफ स्टॉक हो गया. बस कुछ ही कपड़े बचे हैं, जिनकी आप बोली लगा सकते हैं.
View this post on Instagram
बता दें, अनुष्का ने यह इसलिए किया है ताकि वो मांओं की मानसिक सेहत को सुधारने में अपना कुछ योगदान दे सकें. अनुष्का शर्मा ने मैटरनिटी वियर को बेचने से मिले पैसे का इस्तेमाल एक एनजीओ स्नेहा मातृत्व सुरक्षा में करेगी साथ ही इससे पर्यावरण संरक्षण भी होगा. अनुष्का के शेयर किए पीस के जरिए 2.5 लाख लीटर पानी बचाया जा सकेगा. अनुष्का को इस तरह का आइडिया अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान ही आया था.