ABC News: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को घूमने का बहुत शौक है. एक्ट्रेस को जब भी मौका मिलता है वो बस बैग उठाती हैं और निकल पड़ती हैं एक नए सफर पर. सारा की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक मालदीव है. एक्ट्रेस कई बार मालदीव का चक्कर लगाती रहती हैं. अब एक बार फिर सारा अली खान मालदीव टूर पर हैं और वहां से लगातार अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
View this post on Instagram
सारा अली खान ने हाल ही में बिकिनी में अपनी फोटोज साझा की हैं, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. हर तस्वीर में सारा कहर ढा रही हैं. सारा अली खान ने ऑरेंज और पिंक बिकिनी पहनी हैं. किसी में वो पेड़ पर लेट के पोज दे रही हैं तो किसी में वो बीच पर पोज दे रही हैं. सारा अली खान इन तस्वीरों में परफेक्ट फिगर और एब्स फ्लॉन्ट कर रही हैं. सारा के फ्लैट टमी पर जिम रेगुलर जाने का असर साफ दिख रही हैं. सारा अली खान ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘सिर्फ दिल से आप आसमान को छू सकते हैं.’
View this post on Instagram
सारा इन तस्वीरों में योग करते भी नजर आई हैं. सारा अली खान ने पहले भी बैकलेस बिकिनी में फोटो शेयर की थी. नियॉन बिकिनी में ही सारा गजब लग रही थीं. बात करें सारा के काम की तो वो जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष के साथ ‘अतरंगी रे’ नाम की फिल्म में दिखाई देंगी. सारा अब तक केदारनाथ के अलावा बॉलीवुड की कुछ चुनिंदा फिल्मों जैसे ‘सिंबा’, ‘लव आज कल’ और ‘कूली नंबर वन’ में नजर आ चुकी हैं.