ABC NEWS: बॉस फेम अभिनेत्री पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) को शुक्रवार को अहमदाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. एक्ट्रेस पर सोसाइटी के चेयरमैन के साथ गाली-गलौज करने का आरोप है. पायल रोहतगी (Payal Rohatgi Arrested) पर यह भी आरोप है कि उन्होंने सोसाइटी के अन्य लोगों के साथ भी गलत व्यवहार किया और उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी थी. जिसके बाद अहमदाबाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. एक्ट्रेस की गिरफ्तारी की खबर पर उनके पार्टनर और एथलीट संग्राम सिंह (Sangram Singh) ने भी प्रतिक्रिया दी है.
संग्राम सिंह को जैसे ही पायल के गिरफ्तार होने की खबर मिली वह मुंबई से अहमदाबाद पहुंच गए और अब उनका कहना है कि सोसाइटी वालों ने पहले ही पुलिसवालों को पैसे दे रखे थे शायद. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, चैनल के साथ बातचीत में संग्राम सिंह ने पायल रोहतगी की गिरफ्तारी पर बात की और सोसाइटी के चेयरमैन सहित पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. संग्राम सिंह का कहना है कि पायल रोहतगी ने पांच साल पहले उस सोसाइटी में फ्लैट खरीदा था, लेकिन सोसाइटी के लोगों को उनके वहां रहने से दिक्कत थी.
संग्राम सिंह ने कहा- ‘पायल ने जब से सोसाइटी में फ्लैट खरीदा है, सोसाइटी के लोगों का दखलअंदाज जारी है. वे एक्ट्रेस के घर पर इंटरव्यू देने पर रोक लगाते थे. अब सोसाइटी वालों ने पायल से पांच लाख का फंड मांगा है. लेकिन, जब पायल सोसाइटी की मीटिंग अटेंड करने पहुंचीं तो उन्होंने पहले ही पुलिस बुला रखी थी. शायद उन्होंने पुलिसवालों को पैसे दे रखे थे. जब पायल बोलने गईं, तो उन्हें रोक दिया गया. पायल ने कहा कि अपने पिता की जगह वह अपनी बात रख सकती हैं. लेकिन, उन्हें मना कर दिया गया.’
वह आगे कहते हैं- ‘पायल ने चेयरमैन की बदतमीजी वाला वीडियो भी इंस्टाग्राम पर डाला था, जो बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया. चेयरमैन का कहना है कि वह पुलिस को जेब में रखते हैं. जब सुबह पायल योगा कर रही थीं, तभी पुलिसवाले आए और गन पॉइंट पर उन्हें ले गए. उनके साथ बदतमीजी की गई, महिला कॉन्स्टेबल ने उन्हें थप्पड़ भी मारा है. मैं खुद भी पुलिस फोर्स का हिस्सा रहा हूं, ऐसे किसी को गिरफ्तार नहीं किया जाता. पुलिस का कहना है कि वह पायल को इसी शर्त पर जमानत देंगे, अगर पर नोटिस पर साइन कर देती हैं. उन्हें फिजिकली और मेंटली हैरस किया जा रहा है.’