ABC News: भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ महीनों से काफी कुछ घटा है. विराट कोहली के टी20 विश्व कप से पहले इस फार्मेट की कप्तानी को छोड़ने की घोषणा के साथ ही यह सब शुरू हुआ था. बोर्ड की इच्छा के खिलाफ कोहली ने यह फैसला लिया इसके बाद उनको वनडे की कप्तानी से हटाया गया और आखिरी में उन्होंने टेस्ट की कप्तानी को भी छोड़ने का फैसला ले लिया. मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और लिमिटेड ओवर के कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी नए युग की शुरुआत करने जा रही है.
विराट तीनों में से किसी भी फार्मेट की कप्तानी नहीं करेंगे. अब वह टीम में महज बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे. वनडे और टी20 की कमान रोहित के हाथों में है जबकि टेस्ट के कप्तान पर फैसला जल्दी ले लिया जाएगा. बीसीसीआइ की तरफ से कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित को पूरा समर्थन हासिल है पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी अपने हालिया इंटरव्यू में इस बात को कहा. बोरिया मजूमदार से बात करते हुए मास्टर ब्लास्टर ने कहा रोहित और राहुल दोनों ही कमाल हैं और टीम को इसका नतीजा भी देखने मिलेगा. सचिन ने कहा, “रोहित और राहुल की जोड़ी बहुत ही शानदार है. मुझे इस बात पर पूरा भरोसा है कि यह दोनों ही अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और अपनी काबिलियत की पूरी ताकत के साथ तैयार होंगे. आपके पीछे काफी सारे लोग समर्थन में खड़े हैं. इस समर्थन का सही वक्त पर होना काफी ज्यादा मायने रखता है.” आगे उन्होंने कहा, “इसमें कोई शक ही नहीं कि सभी ने काफी सारी क्रिकेट खेली है. राहुल ने काफी क्रिकेट खेली है और उनके इस चीज की अच्छे से समझ है कि सफर के दौरान काफी उतार और चढ़ाव आने वाले हैं. किसी एक चीज के हो जाने से उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. हमें लगातार कोशिश करते रहना चाहिए और हम ऐसे ही आगे बढ़ते जाएंगे.”