ABC NEWS: कानपुर के नौबस्ता के हंसपुरम स्थित धार्मिक स्थल में तोड़कर को लेकर नाराज लोगों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. माहौल बिगड़ता देखकर पुलिस फोर्स पहुंच गया और लोगों को समझाकर शांत कराया. शक के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. तहरीर के आधार पर उसपर मुकदमा दर्ज किया है, हालांकि पुलिस ने उसे मानसिक अस्वस्थ बता रही है.
हंसपुरम स्थित ब्रह्मदेव चौराहे के पास पीपल के पेड़ से जुड़ा धार्मिक स्थल बना है. पास में ही रहने वाले आनंद झा ने बताया कि शनिवार सुबह लोग पहुंचे तो धार्मिक स्थल पर लगे कांच के दरवाजे समेत घेरा टूटा पड़ा था. वहीं मूर्ति और त्रिशूल गायब देखकर लोगों ने अराजकतत्वों पर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान मूर्ति पर रहे वस्त्रों को वृद्ध के पास देखकर लोग भड़क गए और उसकी पिटाई कर दी. माहौल बिगड़ने की सूचना पर नौबस्ता थाने का फोर्स भी पहुंच गया. पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया और वृद्ध को थाने भिजवाया.
पुलिस ने धार्मिक स्थल को बनवाने का वादा कर तुरंत निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया, जिसके बाद लोग शांत हुए. थाना प्रभारी अमित कुमार भड़ाना ने बताया कि 60 वर्षीय आरोपित मानसिक रूप से अस्वस्थ है और वह मूलरूप से फतेहपुर बिंदकी का रहने वाला है. यहां भी उसका एक मकान है, उसने अपना नाम रमाकांत तिवारी बताया है. इलाके के शारदा त्रिवेदी की तहरीर पर स्थल क्षतिग्रस्त करने और चोरी करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है.