ABC NEWS: कानपुर के जिस बीएनएसडी इंटर कालेज की पहचान अब देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से होती है, उसी बीएनएसडी कालेज में मंगलवार को शिक्षकों ने हंगामा कर दिया. शिक्षकों ने प्रबंधक पर जहां 41 लाख रुपये गबन का आरोप लगाया, वहीं कहा कि न तो स्कूल में पीने के पानी की व्यवस्था है. न ही कभी समय से वेतन मिलता है. शिक्षकों ने यह भी कहा कि जब वह अपनी दिक्कतें लगातार प्रबंधन को बता रहे थे, मगर उन्हेंं अनसुना कर दिया जा रहा था. इसके अलावा शिक्षकों का कहना था, कि विद्यालय को दो पालियों में संचालित किया जाए. लेकिन, प्रबंधन ने इस मामले पर भी कोई फैसला नहीं किया. लगातार हो रहे उत्पीडऩ से आक्रोशित होकर, शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में कई घंटों तक धरना दिया. इस वजह से मंगलवार को काफी देक तक पढ़ाई भी प्रभावित रही.
प्रबंधक से वार्ता करने पहुंचे तमाम शिक्षक : एक ओर जहां तमाम शिक्षक नाराज होकर विद्यालय परिसर में देर शाम तक धरना देते रहे, वहीं, दूसरी ओर कई शिक्षकों ने सिविल लाइंस स्थित प्रबंधक आवास में पहुंचकर प्रधानाचार्य व प्रबंधक से वार्ता की. शिक्षकों ने कहा कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं, तब तक वह पढ़ाई नहीं होने देंगे. प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने काफी देर तक शिक्षकों को समझाने का प्रयास किया, हालांकि शिक्षकों ने उनकी एक न सुनी और अपनी मांगों को पूरा करने की बात कहते रहे.
डीआइओएस सतीश तिवारी का कहना है कि इस मामले पर अभी तक मेरे पास किसी शिक्षक ने शिकायत नहीं की है. अगर शिक्षकों को कोई समस्या है, तो वह कार्यालय में आकर जानकारी दे सकते हैं. प्रबंधक द्वारा गबन की भी कोई जानकारी नहीं है. अगर शिकायत मिलेगी तो जांच कराकर कार्रवाई करेंगे.