ABC NEWS: कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार जमकर हंगामा हुआ. सुबह से ही फर्जी मतदान को लेकर वकीलों में रुक-रुक कर झड़प होती रहीं, जिसके चलते एक-दो बार मतदान रुका, लेकिन दोपहर बाद हंगामा बढ़ा तो मतदान रोक दिया गया. बाद में एल्डर्स कमेटी ने मतदान रद्द करने की घोषणा की तो वकीलों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. शाम को हालात उस वक्त और बिगड़ गए जब संयुक्त मंत्री प्रकाशन का चुनाव लड़ रहे दो उम्मीदवारों के गुट आमने सामने आ गए, उनके बीच गोलीबारी शुरू हो गई. फायरिंग हवाई ही हो रही थी, लेकिन इसी बीच गोली एक वकील को जा लगी। उसके बाद अफरातफरी मच गई. पुलिस ने कचहरी परिसर को अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि खबर लिखे जाने तक वकीलों का हंगामा चल रहा था. घायल वकील की हालत नाजुक बताई जा रही है, उनको एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में शुक्रवार को मतदान शुरू होते ही फर्जी मतदान को लेकर विवाद शुरू हुए. वकीलों के गुट इस बात पर बार-बार इस मुद्दे को लेकर भिड़ रहे थे. दोपहर करीब एक बजे वकीलों ने हंगामा किया तो एल्डर कमेटी ने मतदान रुकवा दिया. हालांकि 15 मिनट बाद दोबारा मतदान शुरू हो गया। हालांकि इसके बाद भी वकीलों के बीच हंगामा होता रहा. एक देखते हुए एल्डर कमेटी ने दोपहर बाद करीब साढ़े चार बजे मतदान रोक दिया. मतदान रोकने के बाद वकीलों ने बार एसोसिएशन हाल के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया. तोडफ़ोड़ होने लगी. भारी दबाव के बीच हुई एल्डर कमेटी ने शाम करीब साढ़े पांच बजे मतदान रद्द करने का फैसला सुनाया. वकीलों के गुट इसके बाद कचहरी परिसर से बाहर निकलने लगे.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक संयुक्त मंत्री प्रकाशन का चुनाव लड़ रहे दो गुट शताब्दी द्वार पर आकर जमा हो गए. उनके बीच पहले नारेबाजी हुई और कुछ बाद गोलीबारी होने लगी. हवाई फायरिंग ही हो रही थी कि अचानक एक गोली गौतम दत्त नाम के एक वकील को लग गई. गोली पेट में लगी। आनन फानन गौतम दत्त को लेकर वकील उर्सला अस्पताल पहुंचे, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया. डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि गोलीबारी में वकील घायल हुआ है, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. कचहरी परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस हालातों पर नजर रखे हुए है.