ABC News: इंटरनेट की दुनिया में अक्सर जानवरों के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इन वीडियोज में कुछ तो इतने मजेदार होते हैं, जिन्हें देखकर किसी का भी दिन बन जाए. जब बात जंगल की दुनिया की हो तो फिर सबसे लंबी गर्दन वाले जानवर यानी जिराफ को कैसे भूला जा सकता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर जिराफ का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें एक गैंडा, जिराफ को दौड़ाने की कोशिश करता है. लेकिन जिराफ की एक जोरदार लात उसे वहां से दूर भगा देती है.
Apne se bade kad walo se ladna nahi chahiye !?? pic.twitter.com/AL4bMB7Jo3
— Chandni (@moon_chandani) May 10, 2021
सोशल मीडिया पर ये दिलचस्प वीडियो बेहद तेजी से पॉपुलर हो रहा है.इस वीडियो को ट्विटर यूजर @moon_chandani ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, अपने से बड़े कद वालों से लड़ना नहीं चाहिए, वैसे इस मामले पर आपकी क्या राय है? इस वीडियो को यूट्यूब चैनल Polish Dr Dolittle ने साल 2014 में शेयर किया था. लेकिन यह एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है. यही वजह है कि कई लोगों ने इसे शेयर भी किया है. इस वीडियो को जैसे ही शेयर किया गया वैसे ही लोगों ने भी तेजी से अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई. एक और जहां कुछ यूजर वीडियो को देखकर मजे ले रहे हैं. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं, इसे कहते हैं बेवजह पंगा लेना और फिर उसका खामियाजा भुगतना. हालांकि कई लोग इस वीडियो को देखने के बाद हंस भी रहे हैं. अगर आप इस वीडियो को गौर से देखेंगे तो यकीनन हंसे बिना नहीं रह पाएंगे.